Pages

Friday, 30 November 2018

✍✍✍

🙏🙏🙏🙏🙏

जज्बातों की कलम उठा,
एहसासों की स्याही से,
बयाँ दिल का हाल कर गया।
पढने वाले पढकर वाह कह गये,
एक शायर अपने आँसुओ को,
अपने दर्द को, शब्दों मे पिरोकर,
अमिट अंदाज दे गया ,
इस तरह दर्द को वो अमर कर गया.......!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

शब्द

शब्द घाव हैं, तो मरहम भी है शब्द,
सरहदो से परे सरहदो के निर्माता हैं शब्द।
भाषा की सुन्दरता हैं,
अभिव्यक्ति की परकाष्टा हैं शब्द।
कही मान का अभिवादन,
तो कही अपमान का सम्बोधन हैं शब्द।
कही स्वच्छ, अलौकिक, निर्विकार,
तो कहीं अभद्रता की मिसाल हैं शब्द।
शब्द सिर्फ शब्द नही होते
भाषा का मान,सम्मान, अपमान
सब तय कर जाते हैं शब्द।
मुख से स्फूटित होते ही
किसी के लिये दर्द तो किसी के लिए,
मर्म हो जाते हैं शब्द।
शब्द आइना हैं,
तो छलावा भी हैं शब्द।
शब्द सत्य हैं,
तो धौका भी है शब्द।
भावो को विचारों मे पिरोते हैं,
शब्द ही हैं जो एक वाक्य मे भी,
कितने ही ग्रंथों को संजोते हैं।
शब्द मर्यादा मे हैं तब तक,
काव्य की गरिमा के संरक्षक हैं।
मर्यादा खोकर बन जाते यह ,
भाषा के ही भक्षक हैं।
शब्द हैं , अन्तहीन हैं,
मृत्यु भी अन्त नही जिसका,
नही होना इन्हे कही विलीन हैं.......!!!
गुजारिश सिर्फ इतनी हैं,
शब्दों का मान रखे,
शब्द भाषा की पहचान हैं,
इनकी मर्यादा का भान रखे।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

✍✍✍

जब रूह का इश्क से
सामना हो गया।

रब हुआ मोहब्बत मेरी,
वतन मेरा इश्क हो गया।

अब किसी की झुल्फ़े, किसी की अदाये,
किसी की आँखो , किसी की बातों का कोई असर नही होता।

दिल मे बसी हैं मोहब्बत वतन और रब के लिये,
अब यह महबूब की महबूबा का इश्क हमसे नही होता।

बस बची हुई कुछ साँसों को उस प्रभू ,
और इस वतन के नाम से जीना हैं।
यही हैं,
यही गंगा मेरी, यही काशी
और यही मक्का मदीना हैं.....!!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

✍✍✍

कही इश्क, कही वतन, कही रब, कही बगावत तो कही इन्साफ मिलेगा,
यह काव्य का मंच हैं साहब, यहाँ सबका मजहब भाषा की पहचान मिलेगा।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

✍✍✍

ना भगवा, ना हरा, ना सफेद
अलग भागो मे बँटा मिलेगा,
मेरा वतन बसता हैं रगों मे मेरी।
मेरे रक्त के कण कण मे तिरंगे का,
सम्मान मिलेगा।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Thursday, 29 November 2018

🙏🙏🙏

कलम जब जब अपनी मर्यादा खोने लगती हैं,
काव्य की तब तब क्षति होने लगती हैं ।
भाषा की अभद्रता बता देती हैं,
ज्ञान की कहां किस तरह दुर्गति होने लगती हैं ।
संस्कारो का होता हैं वहा हास,
अश्लीलता जहां मस्तिष्क पर हावी होने लगती हैं।
शायरी गाली हो जाती हैं,
कविता कीसी कौने मे रोने लगती हैं,
कलम जब जब अपनी मर्यादा खोने लगती हैं.......!!!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#ayushpancholi #hindimerijaan #kuchaisehi

.....

एक ख्वाईश सिर्फ तेरे साथ जीने की,
बेवजह ही कई खवाबों का हमे कातिल बना बैठी।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

.....

मैं मुकम्मल होना नही चाहता,
मुझे मेरे अधुरेपन से मोहब्बत हैं।
जो खामियां हैं वजूद मे मेरे,जमाने के लिये,
असल मायनो मे वही मेरी ताकत हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

इश्क

कुछ हर्फो मे बयाँ करना चाहते हो इश्क को,
बड़े ही नादान लगते हो,
या सिर्फ इश्क को पढ़कर आये हो।
अगर जीया होता इश्क तुमने कभी कहीं,तो समझ आता तुम्हे भी, इश्क शब्दों मे ना कभी बयाँ हो पाया हैं, और ना कभी बयां हो पायेगा।

कितने ही शायरों अपनी शायरी मे बयां किया हैं।
कितने कवियों ने अपनी कल्पनाओ को जवाँ किया हैं।
लिखे हैं कितने ही काव्य, कितने ही हर्फ़ इश्क पर।
कुछ ने गजलों और नज्मों मे भी इश्क बयाँ किया हैं।
पर कोई आज तक इश्क भेद जान ना पाया हैं।
कोई राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम को इश्क लिखता हैं।
किसी ने राम-सिता के वियोग को इश्क बताया हैं।
कोई ताजमहल को इश्क की निशानी मानता हैं।
कीसी ने हीर-रान्झे को ही इश्क बताया हैं।
कोई रूह का मिलन इश्क बताता हैं।
तो किसी ने जिस्मो के संबंद्ध से इश्क को दर्शाया हैं।
पर सच तो यही हैं, जहाँ दरश हो जाये ,
किसी को अपने अजीज मे अपने प्रभू का,
बस वही इश्क का वजूद समझ मे आया हैं।
सबने बयाँ करा हैं इश्क को अपने विचारों से।
जिसने जाना हैं, भक्ति को मीरा की,
और समझा हैं ,तपस्या को शबरी की ।
जिसने माना हैं ,त्याग सुदामा का,
और अनुभव किया हैं, दर्द केवट का।
जिसने समझा हैं  प्रकृती को,
और जाना हैं त्याग शिव का।
जिसने समझा हैं बलिदान माँ का,
और जाना हैं जिम्मेदारी को पिता की
बस उसी ने इश्क को जाना हैं,
वरना सबने सिर्फ बयाँ किया अपना अपना फसाना हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Wednesday, 28 November 2018

🙏🙏🙏

हर कोई ढूँढ़ता फ़िर रहा हैं कोई शक्स ऐसा,
जो हर बात मे हुबहू हो उसके जैसा।

मगर एक बात का इल्म नही किसी को,
कोई मिल जायेगा जब तुम्हे अपने जैसा,
सब अपने किरदार से ही नफरत करने लगेंगे।
मोहब्बत की बातें करने वाले, दिलों मे नफरत भरने लगेंगे।

एक बात कह गए हैं बुजुर्ग जो ,
एक म्यान मे दो तलवार नही रहती,
ठीक उसी प्रकार जिन्दगी भी,
समझौतो से चलती हैं।
एक जैसे लोगो की हस्ती,
ज्यादा समय तक बरकरार नही रहती।

इसलिये कभी अपने जैसा कोई ना ढुँढो,
जो समझे आपके एहसासो को,
आपके दिल आपके जज्बातों को,
सिर्फ रिश्ता उसी से जोड़ो।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

⏰⏰⏰

गुजर रहा हूँ मैं,
या गुजर रहा हैं वक्त।

बदल रहा हूँ मैं,
या बदल रहा हैं वक्त।

कोई समझ नही पाया कभी इस पहेली को,
लोग कहते हैं जीत रहा हूँ मैं,
पर भुल जाते हैं, जीता रहा हैं वक्त.......!!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Tuesday, 27 November 2018

माँ की ममता

घाव गहरे तन पर लगे हैं।
फिर भी ममता दिखा रही हैं।
माँ हैं वो , अपनी संतान को ,
दुनीया से बचा रही हैं।

कोई दर्द क्या जाने उसका,
चोटिल तन, मे चोटिल मन हैं।
मुक हैं वो सबको दिखता हैं,
पर माँ तो माँ होती हैं,
यह एहसास वो करा रही हैं।

कुछ और समय अब शेष बचा हैं,
सारा स्नेह अपनी संतान को देकर,
कुछ जीवन का राज उसे वो समझा रही हैं,
दिल से दुआयें दे रही हैं,
अपनी संतान को,
और कुछ हैवानो की करनी पर ,
आँसू बहा रही हैं।
माँ हैं वो संतान को अपनी,
दुनिया से बचा रही हैं।

कोई गती के अंधे पन मे,
पैसो की माया के मद मे,
देखो कितना गिर सकता हैं।
तुम मनुष्य कहते हो जिसको,
वो जान किसी की भी हर सकता हैं।
मैं मुक कुछ कह ना पाऊँ,
कहाँ पे जाके दर्द सुनाऊँ।
कुछ क्षण मेरे पास बचे अब,
मैं तो मेरा दुलार अपने अंश,
पे न्योछाऊँ।
इन्सानो को उनकी करनी का,
एक नमूना दिखा रही हैं।
आज वो हैं इस जगह,
कल तुम भी हो सकते हो,
बस इतना सा पाठ पढा रही हैं।
वो माँ हैं,
अपनी संतान को दुनिया की,
नजरो से बचा रही हैं।
और दुनिया वालों को,
मनुष्य का घिनोना चेहरा दिखा रही हैं.....!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

व्यथा तिरंगे की

मैं भारत की आन, बान, शान हूँ
अनेकता मे एकता को प्रदर्शित करता,
एक मात्र संविधान का जीवित प्रमाण हूँ
तीन रंगो मे रंगा, सम्राट अशोक के चक्र से सजा
हर भरतीय का अभिमान हूँ
हाँ मैं तिरंगा हूँ.!

मैने अपमान भी सहा हैं,
रोया हूँ आँसू खून के
मुझे अपनो ने बहुत बार छला हैं
मैं दंगो मे जलाया गया हूँ,
मुझे टुकड़ों मे बांटा गया हैं
एक रन्ग मेरा जो प्रतिक था शौर्य का,
छत्रपती की वीरता, महाराणा के उद्घोष का,
उसे अपना लिया कुछ ने और हिन्दू हो बैठे
भुल गए इतना की हिन्दुस्तान का हर वासी ही हिन्दू हैं
एक रन्ग जो था प्रतिक हरयाली का,
जीवन की खुशहाली का,
उसे हर लिया कुछ लोगो ने और वो मुसलमाँ हो बैठे
एक रन्ग जो था प्रतिक शान्ती का,
उसे अपना लिया कुछ मौका परस्त हैवानो ने,
इंसान को इंसान ना समझने वाले कुछ ,
संविधान के दलालों ने
अपनी ही मात्रभूमि का सौदा करने वाले,
गद्दारों ने
हाँ मैं होता हूँ दुखी अपनी इस दुर्दशा पर,
खोता जाता हूँ सम्मान अपना,
कुछ अपनो की विभिषण्ता पर।
हाँ मैं तिरंगा हूँ.!

मुझे सम्मान भी हैं मिलता,
जब लहराया जाता हूँ,
वर्ष मे आने वाले दो,
राष्ट्रिय त्योहारो पर
फिर भुला दिया जाता हूं.!
मैं खुश होता हूँ,
उस पल जब मात्रभूमि की,
सेवा करने वाले किसी ,
महान पुरुष के अन्तिम सफर का साक्षी बनता हूँ.!
खुश होता हूँ मैं,
जब मेरा मान बडाया जाता हैं,
मेरे अपने वीर सपूतों द्वारा जब मुझको अपनी,
उपलब्धि का साक्षी बनाया जाता हैं.!
मैं तीन रंगों मे रंगा वही
तिरंगा हूँ .!

पर सच कहूँ मैं दुखी हूँ,
मेरे साथ हो रहा हैं अन्याय क्यो
मेरे नीचे बड़ता जा रहा हैं,
यह भ्रष्टाचार क्यो
मैं जलाया जाता हूँ,
मैं फाड़ दिया जाता हूँ,
सिर्फ खास मौको पर ही मैं,
अपना सम्मान पाता हूं
मैं मुक हूँ, अपनी व्यथा सुना नही पाता
तुम समझदार हो, क्या तुमको होता मेरा अपमान
नजर नही आता
बस करो अब और नही,
इतना मुझमे अब जोर नही
बहुत सहा अपनो का धौका,
बहुत कुछ देख चुका हूँ।
समन्दर मे उतना नीर नही,
जितना मैं अश्को मे बहा चुका हूँ
हाँ मैं तिरंगा हूँ..!
रो रहा हूँ, हर पल
क्युंकी मैं तिरंगा हूँ...!

©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

किन्नर

ना ही स्त्री , ना पुरुष हूँ,
ना ही माता, ना पिता हूँ,
ईश्वर के द्वारा रचित,
शापित योनी को भुगत रहा,
तथाकथित सभ्य समाज से
बहिष्कृत मनुष्य हूँ........
मैं किन्नर हूँ .........!!!!!

कौन जान सकता हैं, दर्द मेरा।
इन समाज के ठेकेदारो द्वारा,
किया गया शोषण मेरा।
जन्म हुआ मेरा इस रूप मे,
इसमे मेरा क्या दोष था।
दिखने मे मैं मनुष्य तो हूँ,
पर स्त्री और पुरुष,
दोनो के ही अँगो से मे युक्त हूं।
मैं की किन्नर हूँ.....!!!!!

ना ही अपनो द्वारा गया अपनाया,
समाज के द्वारा हर पल गया ठुकराया।
तुम क्या जानो अभिशप्त जीवन को,
जीना कितनी बड़ी कला हैं।
मैं अपमान सहता हूँ,
सबके कटु प्रहार सहता हूँ।
फिर भी सबको दुआ ही देता हूँ।
मैं किन्नर हूँ.......!!!!!

कभी सहलाता हूँ,
खुद ही को खुद की माँ बनकर।
कभी पिता बन खुद ही का,
खुद को दिलासा देता हूँ।
आँसुओ को पिता रहता,
पर फिर भी सभी को ,
दिल से दुआयें ही देता हूं।
मैं किन्नर हूँ......!!!!!!!

बड़ी चुनौतियों से भरी हैं,
जिन्दगानी मेरी।
बयां नही हो सकती चंद
अल्फाज़ो मे कहानी मेरी।
सबने छीना हैं मुझसे,
कुछ ना कुछ।
सब ही के शुभ कार्यो मे फिर भी
मैं दुआएं ही देता हूँ।
मैं किन्नर हूं........!!!!!!

ईश्वर ने छीना मुझे मेरा,
स्त्रीत्व या पुरूषत्व।
माँ, पिता ने मुझे अपने
दुलार से वंचित किया।
समाज ने छीना हैं हक मुझसे,
सर उठाके चलने का।
सरकार ने भी हर जगह हमको,
तिरस्कृत ही किया।
पर मेरा कोई बैर नही हैं किसी से,
मैं सबको दुआएं ही देता हूँ।
मैं किन्नर हूँ.........!!!!!!!

हाँ अलग हूँ,
समाज से तिरस्कृत हूँ।
हर रोज जीता हूँ,
हर रोज मरता हूँ।
खुद ही खुद का दर्द,
घूँट-घूँट कर पीता हूं।
अभिशाप युक्त जीवन से,
ज्यादा दुख अपनो की घृणा मे देखता हूँ।
हर रोज टूटता हूँ,
हर रोज बिखर जाता हूँ।
हौंसला रख फिर खडा हो जाता हूँ।
मैं किन्नर हूँ.......!!!!!
हाँ हूं समाज से अलग , मैं किन्नर हूँ .....!!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

कुछ ऐसे ही

सोच कर लिखे तुझे यह मुमकिन कहाँ हैं,
तुझे झुकना पड़े जमाने के सामने हमे यह गंवारा कहाँ हैं।
बेशक दर्द लिखते हैं माना,
मगर शब्दों मे बता तेरा नाम कहाँ हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Monday, 26 November 2018

कुछ ऐसे ही

मेरे शब्दों से तुम मेरे इश्क का अन्दाजा ना लगा पाओगे,
मैंने पढा हैं तुम्हे , इन शब्दों मे सिर्फ तुम ही तुम नजर आओगे।
जिस दिन आंखो के जरिये, एहसासो को पढ़ना सीख जाओगे,
उस दिन शब्दों के पीछे छुपे जज्बातों मे दबा इश्क तुम जान पाओगे।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#ayushpancholi #kuchaisehi #hindimerijaan

कुछ ऐसे ही

जो दिल मे आता हैं, बेजिझक बयाँ कर देते हैं,
हमे शब्दों की कारीगरी नही आती।
बचके चलते हैं, इस बेदर्द बेदर्द दुनिया के जालिम लोगो से,
हमे झूठी बातों से दिल बहलाने की कलाकारी नही आती।
क्या करे बड़े नादान हैं हम,
समाज के बनाये नीयमो के शिकार हैं हम ।
दूर से ही प्रणाम कर निकल जाते हैं ,
अब इस समाज की दुहाई देने वाले कुछ महानुभावों को,
क्या करे हमे झूठी दुनियादारी नही आती।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

कुछ ऐसे ही

ना गज़ल, ना शायरी ,
ना ही कोई कविता मे बात करता हूँ ।
मैने जीया हैं इश्क को,
और खोया हैं खुद को।
उन्ही जज्बातों के एहसासो को,
बयाँ सरेआम करता हूँ.......!!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Sunday, 25 November 2018

.....

ये हीर-राँझे, लैला-मजनू, शिरीन-फरहाद की बातें ,
किस्से कहानियो मे ही रहने दो।
गर इश्क हैं, तो उसे खुलकर सांसें लेने दो।

क्या रखा हैं बातो मे , जज्बातों को,
एहससों से रिश्ता बुनने दो।

वफ़ा की सिर्फ बातें मत करो,
नजरो मे हया को रहने दो।

सम्मान हो पवित्र प्रेम का ताऊम्र,
इसे इतना काबिल तो रहने दो।

रूह से मुकम्मल कर सको तो कहो जाना,
ये जिस्मो का बन्धन , इश्क के सुरूर से दूर ही रहने दो।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Saturday, 24 November 2018

Collab


दोस्ती की हैं तुमसे, कोई बातों का याराना नही जोड़ा,
झूठी मोहब्बत की कसमे नही खाई, कोई पल हँसकर जीने का साथ तुम्हारे , नही छोडा।
जब तक हूं मैं,कौन तुम्हे छू पायेगा।
वादा रहा दोस्त, तुम्हारे लिये यह शक्स काल से भी दो दो हाथ कर जायेगा।
गर वो भी इस यारी के बिच आयेगा.....!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #kuchaisehi

......

दिल और दिमाग की कभी बन नही सकती।  दिमाग से सोचने वाला व्यक्ति दुनिया मे पूज्यनीय होता हैं। मगर जो दिल से सोचता हैं, उसे दुनिया बुरा भले ही कहे मगर वह ईश्वर की नजरो मे गलत नही होता।
मैं नही कहता, शास्त्रो मे लिखा हैं। राहू और केतू एक ही शरीर के दो भाग हैं, या सीधी भाषा मे कहूँ तो, राहू दिमाग और केतू दिल हैं। पर शास्त्रो मे राहू को विनाशक और केतू को मोक्ष दाता कहाँ गया हैं। इसलिये याद रखिये दिल से लिया गया फैसला भले ही जमाने को बुरा लगे पर वह उस ईश्वर को भला ही लगता हैं। क्युकी दिल कभी किसी का बुरा नही चाहता, और दिमाग सिर्फ अपना अच्छा ही देखना चाहता हैं।



दिल और दिमाग की जंग मे बेशक जीत दिमाग की हो,
मगर याद रखना दोस्तों यह दिल कभी हारता नही हैं।
बेशक आँसू बहाता हैं, तन्हाई में,
मगर किसी को अपनाकर कभी धुत्कारता नही हैं।
अच्छा कर पायेगा या नही किसी का मालुम नही,
पर यह दिल हैं, यह किसी का कभी कुछ बिगाड़ता नही हैं।


आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Friday, 23 November 2018

कागज,
कलम,
कुछ बातें,
कुछ यादें,
कुछ मुलाकातें,
कुछ मोहब्बत,
कुछ बेवफाई,
कुछ कहना,
कुछ सुनना,
कुछ चाहना,
कुछ हो जाना,
कुछ सपने ,
कुछ अपने,
कुछ किरदार,
कुछ जिन्दगी,
कुछ बन्दगी,
...................और दवात ........!!!!!

जब एक साथ आ जाते है ,
तब जो उभर कर आता हैं,
वो कलाम होता हैं.........
किसी शायर की कलम का एक खुबसूरत पैगाम होता हैं ....!!!!

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

.....

रूह का सुकून ढुँढने निकले थे,
दिल का दर्द खरीद लाये हैं।
हम मोहब्बत की तलाश मे निकले थे,
और खुद का वजूद ही गँवा आये हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

.....

ना एहसास बचे हैं अब,
ना कोई जज्बात जिन्दा हैं।
मेरी सांसें हैं चलती बस,
ना मेरी रूह जिन्दा हैं।
वो गया हैं, जबसे रूठकर
बस उसकी याद जिन्दा हैं।
उन्ही यादों मे हैं कटते दिन,
उन्ही मे मेरी रात जिन्दा हैं।
मेरी खामोशी कहती हैं,
मेरे अल्फाज जिन्दा हैं।
मैं जिन्दा हूँ या नही,
मालुम नही मुझको,
मेरे दिल मे अब भी किसी की मुलाकात जिन्दा हैं.....!!!!!😉😉

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
(911)

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

कुछ ऐसे ही

क्या खूब थी वो रात भी,
क्या गजब कहर ढा रही थी।
यहाँ मेरा वजूद मिट रहा था,
वो वहाँ मेहंदी किसी और के नाम की रचा रही थी।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

कुछ ऐसे ही

बुरा ना मानियेगा एक सत्य तो यह भी हैं, हम सभी मे कहीं ना कहीं एक रावण छुपा हुआ हैं। बस फ़र्क हैं, तो इतना आज कोई राम नही बचा, जो हमारे भीतर छुपे रावण की तलाश मे अपना सबकुछ छोड़ कर निकल पड़े। ना ही वो मर्यादा बची हैं, जो राम और रावण के बीच का अन्तर बताती थी।
अगर राम महान थे, मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये ।
तो रावण भी महान था, उसकी प्रतिज्ञा के कारण ही राम श्री राम बन पाये।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #ayuspiritual #hindimerijaan

.....

🙏🙏🙏

नादान नही हूं मानता हूं मैं,
पर अन्जान बनना अच्छा लगता हैं।
अच्छा लगता हैं देखकर कोई मुझे भी लिखता हैं,
और मुझे खुद को पढ़ना अच्छा लगता हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

जुगलबंदी

निगाहों से शिकार करता है ,
मेरा यार भी देखो क्या कमाल करता हैं।
©unkahe_alfaaz

कौन कहता हैं यार आपका निगाहों से शिकार करता हैं,
अदायें कातिलाना हैं उसकी, वो अदाओ से दिल बेजार करता हैं।
©ayush_tanharaahi

अदाओ की क्या खूब मेरे दोस्त तुमने यह बात करी हैं,
सच कहते हो तुम, उनकी अदाओ ने ही हमारी ये हालत करी हैं।
©unkahe_alfaaz

बच गए हो जनाब आप तो सस्ते मे ,
ना जाने कितनों की जिन्दगी इस इश्क ने बर्बाद करी हैं।
©ayush_tanharaahi

कहाँ दोस्त , क्या हम तुम्हे आबाद नजर आते हैं,
कभी गुजारो वक्त हमारे साथ भी, देखो कैसे दर्द हर रोज हमसे मिलने आते हैं।
©unkahe_alfaaz

दर्द को भी तलाश होती हैं किसी की तन्हाई की,
कोई इश्क मे तो कोई जिन्दगी से हारे दर्द के मारे नजर आते हैं।
©ayush_tanharaahi

हम तो इश्क के मारे , दुनिया के सताये हुएँ लोगो मे गिने जाते हैं,
यहीं मानलो दोस्त दर्द हमारे पास अपनी प्यास बुझाने आते हैं।
©unkahe_alfaaz

दर्द को प्यास नही लगती दोस्त,दर्द के बहाने तुम मद मे घुलने जाते हो,
दर्द तो कम होता नही मद से, रोग एक और साथ ले आते हो।
©ayush_tanharaahi

माना दर्द कम नही होता मद से, मगर एक सहारा मिल जाता हैं,
इस बेदर्द झूठी दुनिया मे एक दोस्त सच्चा मिल जाता हैं।
©unkahe_alfaaz

कौन हैं जो मद को सच्चा दोस्त बताता हैं,
वो कैसा याराना जो आपकी जान भी ले जाता हैं।
©ayush_tanharaahi

बेशक जान जाती हैं, मद की यारी मे,
पर यह वो साथी हैं जो उम्र भर साथ निभाता हैं।
©unkahe_alfaaz

क्या देता हैं यह मद का कुछ पल का सुकून तुम्हे,
तुमसे जुड़े सारे रिश्तो कि खुशियाँ तक हर जाता हैं।
©ayush_tanharaahi

कैसे रिश्ते दोस्त , जो गम मे साथ ना दे पाये,
जो गम का सहारा बनता हैं, वही अपना कहलाता हैं।
©unkahe_alfaaz

कभी बांटा हैं गम क्या तुमने अपना, अपनो के संग,
तुम्हे क्या मालुम यह बर्ताव तुम्हारा,कितनो को खून के आँसू रुलाता हैं।
©ayush_tanharaahi

तुम्ही बताओ दोस्त हैं कोई , क्या ऐसा सहारा जो उम्र भर साथ निभाता हैं,
सुख मे सब साथ आते हैं, हैं कोई ऐसा जो दुखो मे हौंसला बड़ाता हैं।
©unkahe_alfaaz

सहारा तो हैं दोस्त, जो हर पल साथ निभाता हैं,
कभी उस प्रभू से मिलकर देखना जो ना जाने कितने हम जैसो को उठाता हैं।
©ayush_tanharaahi

नही मानता मैं , उस प्रभू को सहारा,
वो तो बस सबको आजमाता हैं।
©unkahe_alfaaz

कभी दिल से उसे आवाज देकर तो बुलाओ,
फिर देखना वह कैसे दौडा आता हैं।
©ayush_tanharaahi

चलो यारा आज तुम्हारे लिये यह इल्जाम भी अपने सर लेते हैं,
आज से मद से दूर हो रिश्ता दिल का तुम्हारे प्रभू से जोडते हैं।
©unkahe_alfaaz

वो मेरा नही दोस्त, वह तो सबका हैं,
हम कर्ता और वो कारक सबका हैं।
©ayush_tanharaahi

ऐसा क्या हैं उस प्रभू मे, जो तुम उसके दिवाने हो,
मद से बढकर नशा नही भक्ति का, तुम क्यो दुनिया से अन्जाने हो।
©unkahe_alfaaz

हाँ हम अन्जाने ही सही दुनिया से,हम प्रभू के प्रेम मे दिवाने हैं,
हम मद से ज्यादा भक्ति के नशे मे मतवाले हैं।
©ayush_tanharaahi

वो मजा कहाँ मधुशाला मे , जो मजा हैं भक्ति हाला मे,
एक बार दो घूँट पीयो, ताऊम्र नशा सर चढ़ बोलेगा.....!!!
©ayush_tanharaahi

मेरे साधक भाई , बस अब ना हो पायेगा हमसे।
🙏🙏🙏🙏
©unkahe_alfaaz