हर कोई ढूँढ़ता फ़िर रहा हैं कोई शक्स ऐसा,
जो हर बात मे हुबहू हो उसके जैसा।
मगर एक बात का इल्म नही किसी को,
कोई मिल जायेगा जब तुम्हे अपने जैसा,
सब अपने किरदार से ही नफरत करने लगेंगे।
मोहब्बत की बातें करने वाले, दिलों मे नफरत भरने लगेंगे।
एक बात कह गए हैं बुजुर्ग जो ,
एक म्यान मे दो तलवार नही रहती,
ठीक उसी प्रकार जिन्दगी भी,
समझौतो से चलती हैं।
एक जैसे लोगो की हस्ती,
ज्यादा समय तक बरकरार नही रहती।
इसलिये कभी अपने जैसा कोई ना ढुँढो,
जो समझे आपके एहसासो को,
आपके दिल आपके जज्बातों को,
सिर्फ रिश्ता उसी से जोड़ो।
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment