Friday, 23 November 2018

जुगलबंदी

निगाहों से शिकार करता है ,
मेरा यार भी देखो क्या कमाल करता हैं।
©unkahe_alfaaz

कौन कहता हैं यार आपका निगाहों से शिकार करता हैं,
अदायें कातिलाना हैं उसकी, वो अदाओ से दिल बेजार करता हैं।
©ayush_tanharaahi

अदाओ की क्या खूब मेरे दोस्त तुमने यह बात करी हैं,
सच कहते हो तुम, उनकी अदाओ ने ही हमारी ये हालत करी हैं।
©unkahe_alfaaz

बच गए हो जनाब आप तो सस्ते मे ,
ना जाने कितनों की जिन्दगी इस इश्क ने बर्बाद करी हैं।
©ayush_tanharaahi

कहाँ दोस्त , क्या हम तुम्हे आबाद नजर आते हैं,
कभी गुजारो वक्त हमारे साथ भी, देखो कैसे दर्द हर रोज हमसे मिलने आते हैं।
©unkahe_alfaaz

दर्द को भी तलाश होती हैं किसी की तन्हाई की,
कोई इश्क मे तो कोई जिन्दगी से हारे दर्द के मारे नजर आते हैं।
©ayush_tanharaahi

हम तो इश्क के मारे , दुनिया के सताये हुएँ लोगो मे गिने जाते हैं,
यहीं मानलो दोस्त दर्द हमारे पास अपनी प्यास बुझाने आते हैं।
©unkahe_alfaaz

दर्द को प्यास नही लगती दोस्त,दर्द के बहाने तुम मद मे घुलने जाते हो,
दर्द तो कम होता नही मद से, रोग एक और साथ ले आते हो।
©ayush_tanharaahi

माना दर्द कम नही होता मद से, मगर एक सहारा मिल जाता हैं,
इस बेदर्द झूठी दुनिया मे एक दोस्त सच्चा मिल जाता हैं।
©unkahe_alfaaz

कौन हैं जो मद को सच्चा दोस्त बताता हैं,
वो कैसा याराना जो आपकी जान भी ले जाता हैं।
©ayush_tanharaahi

बेशक जान जाती हैं, मद की यारी मे,
पर यह वो साथी हैं जो उम्र भर साथ निभाता हैं।
©unkahe_alfaaz

क्या देता हैं यह मद का कुछ पल का सुकून तुम्हे,
तुमसे जुड़े सारे रिश्तो कि खुशियाँ तक हर जाता हैं।
©ayush_tanharaahi

कैसे रिश्ते दोस्त , जो गम मे साथ ना दे पाये,
जो गम का सहारा बनता हैं, वही अपना कहलाता हैं।
©unkahe_alfaaz

कभी बांटा हैं गम क्या तुमने अपना, अपनो के संग,
तुम्हे क्या मालुम यह बर्ताव तुम्हारा,कितनो को खून के आँसू रुलाता हैं।
©ayush_tanharaahi

तुम्ही बताओ दोस्त हैं कोई , क्या ऐसा सहारा जो उम्र भर साथ निभाता हैं,
सुख मे सब साथ आते हैं, हैं कोई ऐसा जो दुखो मे हौंसला बड़ाता हैं।
©unkahe_alfaaz

सहारा तो हैं दोस्त, जो हर पल साथ निभाता हैं,
कभी उस प्रभू से मिलकर देखना जो ना जाने कितने हम जैसो को उठाता हैं।
©ayush_tanharaahi

नही मानता मैं , उस प्रभू को सहारा,
वो तो बस सबको आजमाता हैं।
©unkahe_alfaaz

कभी दिल से उसे आवाज देकर तो बुलाओ,
फिर देखना वह कैसे दौडा आता हैं।
©ayush_tanharaahi

चलो यारा आज तुम्हारे लिये यह इल्जाम भी अपने सर लेते हैं,
आज से मद से दूर हो रिश्ता दिल का तुम्हारे प्रभू से जोडते हैं।
©unkahe_alfaaz

वो मेरा नही दोस्त, वह तो सबका हैं,
हम कर्ता और वो कारक सबका हैं।
©ayush_tanharaahi

ऐसा क्या हैं उस प्रभू मे, जो तुम उसके दिवाने हो,
मद से बढकर नशा नही भक्ति का, तुम क्यो दुनिया से अन्जाने हो।
©unkahe_alfaaz

हाँ हम अन्जाने ही सही दुनिया से,हम प्रभू के प्रेम मे दिवाने हैं,
हम मद से ज्यादा भक्ति के नशे मे मतवाले हैं।
©ayush_tanharaahi

वो मजा कहाँ मधुशाला मे , जो मजा हैं भक्ति हाला मे,
एक बार दो घूँट पीयो, ताऊम्र नशा सर चढ़ बोलेगा.....!!!
©ayush_tanharaahi

मेरे साधक भाई , बस अब ना हो पायेगा हमसे।
🙏🙏🙏🙏
©unkahe_alfaaz

No comments:

Post a Comment

सच्चे लोग

जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...