Tuesday, 6 November 2018

नमन है मात आपको

"शिव की शक्ति हैं तू,
विष्णु की भक्ति हैं तू,
ब्रह्मा का हैं ज्ञान तू,
राम का हैं अभिमान तू,
तू धरा हैं, वसुधरा है,
तू नही तो कुछ भी नही,
तू समय की वो कला हैं,
तू सभ्य हैं, तू द्रव्य हैं,
तू हैं सहज, तू ही हैं पृथक,
जीवन का तू आधार है,
नदियाँ की बहती धार हैं,
सूरज का हैं तेज तू ही,
चन्द्र की शीतलता तु ही,
तू दुर्गा हैं, तू काली हैं,
तू माँ ,रक्षा करने वाली हैं,
व्यक्ति का पहला स्पर्श तू ही,
मातृत्व का हैं, सम्मान तू ही,
तू जीवन की कारक हैं,
तू मनुष्य का पहला गुरु,
तू  ही उसकी उद्धारक हैं,
तू अचल-अटल ,तू भावयुक्त,
तू भावसमाहित , मुक्ति हैं,
तू शक्ती, तू ही भक्ति,
तू ही ऐ "नारी" "पृकृति" हैं,
क्युं डरती हैं , फिर इन शैतानो से,
नारी को नारी ना समझ,
एक सामान समझने वालों से,
कर विरोध अन्याय का,
जो होते हैं, तुझपर डगर डगर,
कर विरोध हर उस रिश्ते का,
हर उस निगाह का,
जिसमे नारी के लिये सम्मान ना हो,
करदे अंत उन रुढिवादी विचारो के समर्थको का,
जहां हुआ नही सम्मान नारी के अस्तित्व का,
बनजा तू चन्ड़िका, संहार कर दुष्टों का,
जब सही हैं तू , तो क्युं डरती हैं,
समाज के इन ठेकेदारो से,
और जो नही मानते शक्ति तेरी, वो हर एक कुरबानी तेरी ,
तो करदे बहिष्कार ऐसे समाज का,
घटित कर एक नया समाज,
आरम्भ कर एक नये युग का,
तू ही तो कर सकती हैं यें,
तू सिर्फ स्त्री नही , तू प्रकृति हैं।
हाँ नारी तू पुज्यनीय हैं,
सम्माननीय हैं,
तू प्रकृति हैं........!!!!।"

आयुष पंचोली
✍✍✍✍✍✍❤❤❤
©ayush_tanharaahi

No comments:

Post a Comment

सच्चे लोग

जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...