वही काशी हैं मेरी, वही काबा मेरा जानो,
मेरी माता का जहां पर वास तुम मानो।
वही जन्नत हैं मेरी, वही सारा जहाँ जानो,
मेरी माता के चरणो मे मेरा वजूद मानो।
वही हैं तीर्थ सब मेरे, वही संगम त्रिवेणी का,
मेरी माता नही उनको , सबकुछ मेरा जानो।
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment