Monday, 22 October 2018

मेरे सपनो का भारत

"भारत"

मेरी जन्मभूमि, मेरी कर्मभूमि, मेरा मान, मेरा सम्मान,
मेरे सपनो का भारत हो इतना महान,

जहाँ गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी का नाम ना हो,
जहाँ आतंकवाद का कोई काम ना हो।

जहाँ का हर बच्चा पाश्चात्यता से आजाद हो,
श्रवण कुमार से पुत्र जिनके आदर्श हो।

जहाँ हर घर मे राम और भरत सा भाईचारा हो,
ना ही चोरी, ना ही कत्ल, ना ही बलात्कार,
ना ही धोखा, ना ही भ्रष्टाचार का बोलबाला हो।

भारत को भारत नही, सच्चाई का पर्याय माना जायें,
जहाँ की एकता की मिसाले गाई जायें।

जो आयें यहां बस यहीं का होके रह जायें,
कुछ ऐसा हो की मेरा भारत फिर सोने की चिड़िया कहलायें।

उजाले से बेहतर जहाँ का अंधियारा हो,
ऐसा प्यारा भारत हमारा हो।

काश! सच ये मेरा सपना हो जायें,
भारत फिरसे विश्वगुरु कहलायें।

भारत फिरसे विश्वगुरु बन जायें.......✍

©ayush_tanharaahi
---------------------------------------------------------

#kuchaisehi
#ayushpancholi #india #bharat #hindimerijaan

#merabharatdesh

No comments:

Post a Comment

सच्चे लोग

जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...