प्यार जिस्म,
मोहब्बत दिल,
और
इश्क रूह हैं.....!!!!!!
उम्र ढ़ल जाये इन्तजार मे,
अश्को के राज भी खो जाये अक्स के साथ मे,
फ़िर भी जो मुकम्मल ना हो, वही शिद्दत-ए-इश्क हैं.....!!!!!
हो जाता हैं, प्यार भी दोबारा,
पुरानी मोहब्बत को भी भुला दिया जाता हैं।
जो अश्क के साथ अक्स मे ढ़ल जाता हैं,
वह इश्क ही हैं, जो जीना तो सिखाता हैं,
मगर जान ले जाता हैं......!!!!!!!!
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment