🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
शान्त चित्त , गम्भीर बनो तुम,
धैर्यशील रणधीर बनो तुम।
सत्य ज्ञान को धारण करके,
धर्म की असल तस्वीर बनो तुम।
बनो प्रणेता नवीन मार्ग के,
दिव्य ज्योती उन्मुक्त प्रकाश के।
अखंड भारत के पुष्टि मार्ग के,
विश्वगुरु की मुल साख के।
सत्य की रक्षा करने वाले,
दीन बन्धु उस अखंड राष्ट्र के।
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment