दोस्ती की हैं तुमसे, कोई बातों का याराना नही जोड़ा,
झूठी मोहब्बत की कसमे नही खाई, कोई पल हँसकर जीने का साथ तुम्हारे , नही छोडा।
जब तक हूं मैं,कौन तुम्हे छू पायेगा।
वादा रहा दोस्त, तुम्हारे लिये यह शक्स काल से भी दो दो हाथ कर जायेगा।
गर वो भी इस यारी के बिच आयेगा.....!!!!
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #kuchaisehi
No comments:
Post a Comment