पता हैं , आजकल जैसे ही मैं तुम्हारे बारे मे सोचता हूं ना तो मुझे कुछ और समझ ही नही आता । पता नही यार ऐसा क्यु हो रहा हैं , मैं वो जिन्दगी जी रहा हूं जो मैं जीना चाह्ता था , हाँ पर तुम मेरे साथ नही हो , तो तुम्हे सोचना तो बनता ही हैं । बेशक तुम भुल चुकी हो मुझे पर मुझे तो मेरे वादे याद हैं ना, क्या हुआ जो तुम साथ नही जब भी कभी किसी नयी जगह जाता हूं तो तुम्हे वहाँ अपने साथ ही पाता हूं वेसे भी तुम मेरे साथ ही तो हो हर पल मेरे पर्स मे माँ पापा के फोटो के पीछे तुम हो। मेरे मोबाइल के गैलरी मे छुपे हुए पलो मे तुम हो। मेरी हर याद मे तुम हो। मुझे याद हैं तुमने कहा था आप मुझे भी अपने साथ ले जाया करो ना और मैने कहा था हाँ मैं ले चलूंगा। मैं ले जाता हुँ, तुम्हे किसी न किसी रूप मे अपने साथ। तुम भूल चुकी हो मैं नही भुला, और ना ही कभी भुलुँगा। मजाक तुमने किया, मेरा तो प्यार सच्चा था ना........
©ayush_tanharaahi
Thursday, 18 October 2018
कुछ ऐसे ही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सच्चे लोग
जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...
No comments:
Post a Comment