200 वर्षों की परतंत्रता से आजादी के बाद बना एक विशाल देश का सबसे बड़ा विधान हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ........!!!!!
2 वर्ष 11 माह 18 दिन की तक की गई , विभिन्न देशो की गणतंत्र की समिक्षा का परिणाम हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ........!!!!!
आजादी मिली जब अगस्त 15, 1947 मे, उसके बाद घोषित संविधान सभा का एक बहुत बड़ा ऐलान हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ........!!!!!
हूआ पारित 26 जनवरी 1949 को, पर प्रभावी नही हो पाया,
एक वर्ष पश्चात 26 जनवरी 1950 को 395 अनुच्छेदो के साथ, 8 अनुसूचीयों तथा 22 भागो मे हुआ प्रभावशाली एक मात्र, सबसे विशाल गणतंत्र का आधार हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ.......!!!!!
नेहरु, बाबा साहब, ड़ा राजेन्द्र प्रसाद, वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की संयुक्त नीतियों का एक प्रमाण हूँ,
मैं भारत का संविधान हूं........!!!!!
सबकी आजादी, सबकी मौलिक स्वतंत्रता का ,अनेकता मे एकता का, आम से लेकर खास तक को देता सभी को एक अधिकार हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ.........!!!!!!
जितना महान उतना ही अपनो के लगाये गलत नीयमो और संशोधन से आहत एक रोता सा संशोधित ज्ञान हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ.........!!!!!!
नेताओं की राजनीति का हुआ मैं एक शिकार हूँ, अपना वास्तविक अस्तित्व खोजता, एक नादान हैरान इंसान के ही समान हूँ,
मैं भारत का संविधान हूँ........!!!!!!
एक प्रश्न अब भी मेरे मन मे, जब था मैं इतनी महान संस्कृति का होने वाला विधान,
तो क्यूँ खोजा मुझे जाकर अपनो ने देश अन्जान।
गीता का कुछ ज्ञान तो लेते, वेदो का अभिमान तो लेते, कुछ पुराणो मे वर्णित सार जो संझोते,
सबसे अद्भूत बनकर मैं तैयार हो जाता, तब मैं सच मैं अपनो का ही खोजा एक विधान हो जाता।
अपनों के घृणित अपनत्व से आहत मैं विधान हूँ,
मै भारत का संविधान हूँ.........!!!!!!
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
#ayu100 (×10)
#1000
No comments:
Post a Comment