यह जमाने वाले लाख आपको बुरा कहें, आपके बारे मे बातें बनाये। उससे कभी विचलित मत होना। क्युकी आपकी असली दुनिया आपके माँ, पिता होते हैं। जब तक आपका सम्मान उनकी नजरो मे बना हुआ हैं। जब तक वह सीना चौड़ा करकर, सर उठा कर , गर्व से आपको अपना लाल कह रहे हैं, तब तक आप गलत नही हो सकते , बोलने दो जिसे जो बोलना हैं। क्या फर्क पड़ता हैं, क्योकी बुराई वही करता हैं जिसमे खुद मे कोई अच्छाई नही होती। और अगर आपके माँ- पिता आपके साथ हैं, तो फ़िर कोई कुछ भी कहले उसका कोई महत्व नही।🙏🙏🙏
मुझे फर्क नही पड़ता जमाने की सोच और बातों से,
मैने मेरी माँ की नजरो मे अपने लिये गर्व,
और पिता की बातों मे सम्मान देखा हैं।
उन्हे सीना चौड़ा कर,सर उठाकर ,
सम्मान के साथ मेरे साथ चलते देखा हैं
अब दुनिया चाहे जो कहें,
मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
मैने अपने भगवान के दिल मे अपना स्थान देखा हैं.......!!!!!!
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment