कुछ शक्स ऐसे भी होते है ,
जिनकी कहानी वक्त सुनाता हैं।
किरदार जिनका हर एक शक्स,
जीना चाहता हैं।
वक्त रुकता नही कहते हैं सब,
पर जिनके लिये वक्त भी थम जाता हैं।
हाँ होते हैं , कुछ शक्स ऐसे भी,
जिनकी कहानी वक्त सुनाता हैं।
वो गुमनाम हो जाते हैं,
जिनका ऊँचा नाम होता हैं।
कर्म जिनके अच्छे होते हैं,
उनको ही जहाँ मे हांसिल ये मुकाम होता हैं।
रोता हैं वक्त भी खोकर उन्हे ,
जिनके हौंसलों का क्षितिज भी गुलाम होता हैं।
हां होते हैं, कुछ शक्स ऐसे भी,
जिनकी कहानी वक्त सुनाता हैं।
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment