Saturday, 23 February 2019

मैं सबसे दूर हो जाऊंगा

आज से सारे रिश्ते, सारे नाते,
जो अपने होकर भी अपने हो ना सकें,
और जो अपने पन का दिखावा आजतक करते रहें ।
हाँ उन सभी से दूर जा रहा हूं,
कोई अब याद ना करना कभी मुझे,
अब खुद से वफ़ादारी निभा रहा हूं मैं।
अब कभी लौटकर आ ना पाऊँगा,
जो मिलें हैं, धोखे उन्हे भुला ना पाऊँगा।
जियुंगा अब सिर्फ जिन्दगी अपनी,
हर किसी से जुडा हर रिश्ता, हर नाता तोड जाऊंगा।
भरोसा करने की आदत ने,
जख्म बड़ा गहरा दिया हैं।
बहाये हैं आँसू कितने इस दिल ने,
कभी किसी को दिखा ना पाऊँगा।
भाई, बहन, दोस्त, यार,सब झूठे निकले,
जितने थे कहने वाले अपने,
सबकी बातों मे बस छलावे निकले।
अब शायद कभी किसी और को अपना ना बना पाऊँगा।
कहने को तो कह देता बहुत कुछ,
दिखाने को असलियत तुम्हारी,
जमाने के सामने ला देता तुम्हारे राज बहुत कुछ।
पर मैने अपना हर वादा, हर फ़र्ज निभा दिया हैं,
अब किसी से नया कोई वादा मैं कर ना पाऊँगा।
अब सिर्फ जियुंगा अपने लिये,
हर किसी से मैं अलग हो जाऊंगा।
कोई अब याद ना करना कभी मुझे,
अब खुद से वफ़ादारी निभा रहा हूं मैं।
अब कभी लौटकर आ ना पाऊँगा,
जो मिलें हैं, धोखे उन्हे भुला ना पाऊँगा।
जियुंगा अब सिर्फ जिन्दगी अपनी,
हर किसी से जुडा हर रिश्ता, हर नाता तोड जाऊंगा।😔😔😔
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

No comments:

Post a Comment

सच्चे लोग

जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...