कैसे कह दूँ उसे बेवफा मैं,
आखिर मैने सालो उससे मोहब्बत करी हैं।
क्या हुआ जो टूटा हैं दिल मेरा,
कुछ पल के लिये तो उसने भी इसकी हिफाजत करी हैं।
तोहिन कर नही सकता मैं इश्क की,
मैने इश्क मे भी ईबादत करी हैं।
देखा हैं, तेरे रूप मे भी रब को,
उस रब से सिफारिश करी हैं।
क्या गिला करना तेरे दूर हो जाने का,
तुझे रब माना था, मेरे रब ने मुझसे मेरी ईबादत की आजमाईश करी हैं।
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan
No comments:
Post a Comment