Thursday, 22 November 2018

माँ

मेरी किस्मत भी मेरी गुलाम बनकर चलती हैं दोस्तों,
मैं माँ के चरणों की रज का टीका लगाकर घर से निकलता हूं।

मुझे कोई डर नही इस जमाने के छलावो का,
मेरी माता का हर पल साथ आशीर्वाद मेरे हैं।

कोई क्या रोक सकता हैं, यूँ ही बड़ते कदम मेरे,
मेरे सर पर सदा माता का मेरी हाथ रहता हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#ayushpancholi #kuchaisehi #hindimerijaan

No comments:

Post a Comment

सच्चे लोग

जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...