Pages

Friday, 26 October 2018

मेरा इश्क

ना हल्दी , ना मेहंदी,
ना मैं चुनर तुझे मेरे नाम की उड़ा पाया।

ना चूड़ा, ना बिछीयां,
ना तेरी माँग मे सिन्दूर मैं सजा पाया।

ना कोई वचन, ना कोई फेरे,
ना ही तुझे अपनी जीवन संगीनी मैं बना पाया।

फिर भी दिल मे तेरी तस्वीर सजा रखी हैं,
तेरे मेरे बीच के वचनों की हर रस्मे मैने निभा रखी हैं।

इस दिल मे , और मेरी जिन्दगी मे,
कभी कोई नही आयेगा तेरे सिवा।

मैने अपनी सारी कायनात ही,
तेरी यादों से सजा रखी हैं।

तु बेवफ़ा हो गई तो क्या,
मेरा इश्क तो सच्चा हैं।

फरेब तो तेरे इश्क मे था,
मेरी वफ़ा का हर एक एहसास सच्चा हैं।

तु आज किसी और की हैं,
तेरी खुशियों से रोशन जिन्दगानी किसी और की हैंं।

मैं तो इश्क सच्चा करके भी बदनाम ही हुआ हूँ,
देखो कैसे सरेआम झूठी मोहब्बत का शिकार हुआ हूँ।

फिर भी तुझे याद करता रहता हूँ मैं,
दिन रात तेरी ही बातें करता रहता हूँ मैं।

पता नही क्या से क्या हो गया हैं,
पर इतना तो हैं, मेरा इश्क मुझमे ही मुकम्मल हो गया हैं।

तु नही हैं आज मेरे साथ, फिर भी तेरे हर झूठे वादों को साथ रखता हूँ,
मैं आज भी तुझसे मोहब्बत बेपनाह बेहिसाब करता हूँ।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

No comments:

Post a Comment