Pages

Friday, 26 October 2018

मेरा इश्क

आज चाँद मेरा किसी और की लम्बी उम्र के लिये व्रत रखेगा,
वादा जो किया था मुझसे, आज किसी और के लिये जियेगा।

हम भी आज दिनभर उसी की यादों मे खोये रहेंगे,
उसकी खुशियों के लिये हम भी आज व्रत रखेंगे।

वो निहारेगी चाँद को देखकर , छलनी मे से चेहरा अपनी नई खुशियों का,
हम उस चाँद मे ही हमारे प्यार का दीदार करेंगे।

होगा साथ मे कोई उसके आज उसका यह व्रत खुलवाने को,
हम तो आँसुओ से ही आज अपना व्रत पुरा करेंगे।

जिसको चाहा उम्र भर वो नही मिला तो क्या,
उसकी यादों से भी तो मोहब्बत की जाती हैं।

जरुरी नही हैं, किसीको अपना बनाकर ही खुशियों की सौगात दी जाये,
दूर रहकर भी तो खुशियाँ बांटी जाती हैं।

मैं इश्क के सिवा कभी कुछ दे नही पाया उसे,
उसकी चाहत चाँद सितारो की थी।

आज सिर्फ दुआ कर सकता हूँ उस ईश्वर से, उस चाँद के सामने,
मेरा चाँद कभी उदास ना हो।

हो खुशियाँ ही खुशियाँ जिन्दगी मे उसकी,
उसके सभी गमो का जोड़ मेरे हिस्से की किताब मे हो।

आयुष पंचोली
ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

No comments:

Post a Comment