Pages

Thursday, 25 October 2018

मेरा इश्क

जिन्दगी मे सबकुछ पा लूँगा मै ,
पर तेरी कमी उम्र भर सताती रहेगी।

होगी हर एक खुशी पास मैं मेरे,
पर तेरी यादें जीवन भर आंखो को भिगाती रहेगी।

कितने सपने देखे थे हमने साथ मे,
होंगे तेरे मेहंदी वाले वो हाथ मेरे हाथ मे।

तु मेरे इतने पास होगी,
हमारी हर खुशियों की शुरुवात एक दुसरे के साथ होगी।

सब कुछ खत्म हो गया अब,
मेरे सपनो को कोई और जी रहा हैं, तेरे साथ अब।

मैं जीता जिन्दगी मे सबकुछ,
पर मोहब्बत को ही हार बेठा हूँ।

जमाने के सामने खुश हूँ मैं,
कौन जाने दिल मे लिये कितना आँसुओ का सैलाब लिये बेठा हूँ।

बहुत छोटे छोटे सपने थे मेरे,बहुत छोटी छोटी खुशियाँ थी,
तुझसे शुरु और तुझपर ही खत्म होती मेरी सारी उम्मीदों की लडिया थी।

अब मेरी उम्मिद की जद मे सारा जमाना लिये मैं फिरता हूँ,
मगर सच कहूं तो तेरे बिना हर रोज मैं मरता हूँ।

मैं इश्क हूँ, इश्क मैं जिया, इश्क ही तो करता हूँ,
क्या खता की पता नही, इश्क तो आज भी मैं तुझसे ही करता हूँ।

आयुष पंचोली
ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

No comments:

Post a Comment