जहाँ पत्थरो को भी तराश कर हीरा बना दिय़ा जाता हैं,
जहाँ रेगिस्तान भी माँ की गोद सा प्यार जताता है,
हुनर ऐसा जो सारे संसार मे पूजा जाता हैं,
बड़े तो क्या छोटो को भी सम्मान दिय़ा जाता हैं,
जहां भाभी को माँ,और बड़े भाई को पिता समान समझा जाता हैं,
सच्चाई को सबसे बडा धर्म, और गुरु को भगवान समझा जाता हैं,
जो आ जाये यहां बस यहीं का हो जाता हैं,
बस ऐसा देश ही "भारत" कहलाता है, ऐसा देश ही भारत कहलाता हैं।
"वन्दे मातरम"
I am Proud to be an indian......
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment