Tuesday, 27 August 2019

🙏🙏🙏

दुनिया का उसूल हैं,
वह हर जगह बुराई ढूँढ ही लेती हैं।
हर बार मांगती हैं जिससे,
कुछ बिगड़ने पर दोष भी उसी को ही देती हैं।
अपनी गलतियों का अन्दाजा लगाता नही कोई,
यह दुनिया हैं, हर किसी मे खोट खोज ही लेती हैं।
हर किसी को यहां स्वार्थ बस अपना नजर आता हैं,
किसी और की तकलिफो की परवाह यहां कब किसी को होती हैं।
सच कहने वाला यहां बुरा बन जाता हैं,
धर्म के साथ खड़े रहने वाला कट्टर कँह दिया जाता हैं।
कुर्सी के लिये ही यहां सारा खेल किया जाता हैं,
आडम्बर का चोला ओड़े हर कोई सन्यासी बन जाता हैं।
राम और सीता का चरित्र पसंद नही यहां किसी को,
क्योकी पर स्त्री और पुरुष से सम्बंध बनाना ही यहां आधुनिकता का मतलब समझा जाता हैं।
तन को ढँक कर नही मान यहां नंगेपन को दिया जाता हैं,
पैसा ही भगवान हुआ अब यहां, पैसो के लिये अपनेपन का झुठा षडयंत्र रचा भी जाता हैं।
कैसे किसी को अपना कहूँ मैं,
सब यहां धोखे ही देते हैं।
नकाब ओढकर चेहरो पर,
साँप सभी आस्तीन मे ही छुपे रहते हैं।
मौका पाकर के हर कोई यहां,
वार पीठ पर करता हैं।
यह दुनिया ऐसी ही हैं यारो,
यहां बस झुठ और षडयंत्र का ही कारोबार चलता हैं।

©आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan  #mereprashnmerisoch

Monday, 19 August 2019

🙏🙏🙏

हां मानता हूँ मैं,

नही आता मुझे दिखावा करना,
अपनेपन का झुठा ढोंग करना ।
मीठी-मीठी बातें करना,
शब्दो मे सजाकर झुठ कहना।

मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहूँगा,
सच के साथ सदा ही खड़ा रहूँगा।
दुनिया चाहे जो भी समझे,
धर्म के पथ पर डटा रहूँगा।

नही चाहता साथ किसी का,
नही मांगता आधार किसी का।
नही किसी से कोई आशा,
मैं खुद ही खुद का हो , बस इतनी है अभिलाषा।

सब ही झूठे इस दुनिया मे,
खुद को छुपाये जीते हैं।
अपने अस्तित्व को मार चुके हैं,
दुनिया को दिखाने को जीते हैं।

नकाब ओढकर चेहरे पर कितने,
कितने प्रपंच सब करते हैं।
मैं कभी भी इन जैसा ना हो पाऊँगा,
जहां गिरवी गैरत हो जाये वही बिखर मैं जाऊँगा ।

माफ़ करना मुझको दुनिया वालों,
मैं दिखावा करके एक पल भी जी ना पाऊँगा।
चाहो अपनालो मुझको तुम,
या चाहे तो ठुकरा दो।

मैं झुठा ढोंग दिखावा करके,
नही दिखलाऊंगा।
हां मैं ऐसा ही हूँ,
मैं जो हूं ,
मैं सभीको नजर एक सा आऊँगा...!!!🙏🙏🙏🙏

©आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #mereprashnmerisoch

आप सभी से क्षमा चाहता हूँ, मैं जो हूं वही हूं। और मैं ऐसा ही खुश हूं।

मुझसे किसी तरह का कोई झुठा दिखावा नही हो पाता। शायद इसीलिये कभी कोई मेरा नही पाता।

Saturday, 17 August 2019

कुछ ऐसे ही...!!!

जब हर तरफ से निराशा ही हाथ लगती हैं, तब व्यक्ति हताश हो जाता हैं। और यह हताशा ही उसके जीवन का वह बिंदु होती हैं, जहां से उसका जीवन पुर्ण रूप से परिवर्तित होने वाला रहता हैं। अब यह निर्भर करता हैं, उस व्यक्ति की सोच पर की उसके अन्दर कितनी नकारात्मकता हैं और कितनी सकारात्मकता।
क्योकी विपरीत हालात और हताशा से वही व्यक्ति उभर पाता हैं, जो सकारात्मकता के साथ आगे बडता हैं। कल को छोड आज मे जीता हैं, और सिर्फ खुद के भरोसे चलता हैं। वरना आपसे किसी को कोई मतलब नही हैं। मानो या ना मानो किसी को आपके होने या ना होने से भी कभी कोई फ़र्क नही पढने वाला। इसलिये अपने आपको किसी पर आश्रित रखने से अच्छा हैं, अपने आपको ही एक मजबूत नीव की भाती बनालो।
कब क्या होने वाला हैं, काल के गर्भ मे क्या छुपा हैं आपके लिये, उसे छोड़ दो, क्योकी वह होकर रहेगा, पर क्या यह सिर्फ काल को पता हैं। तो सिर्फ आज का सोचो, और आज को बेहतर बनाओ। अपने आपको को कभी छोटा मत समझो। आप कुछ ना कुछ तो ऐसा कर ही सकते हो, जो आपको आपकी पहचान दिलाये। बस उस और अग्रसर हो जाओ। कोई फर्क नही पढ़ता कोई क्या सोचेगा, कोई क्या कहेगा। लोग सिर्फ सफलता पर ताली बजाना, और विफलता पर बातें बनाना जानते हैं, इसके सिवा उन्हे कुछ नही आता।
इन लोगो मे हर वो मनुष्य है जो आपके समक्ष हैं, जो आपसे किसी भी रूप से जुडा हैं, या जुड़ने वाला हैं, और साथ ही आपसे जुड़े लोगो से जो जुडा हैं, अर्थात् हर एक मनुष्य ।
अब आप सोच लो अपने हताशा से भरे इस जीवन मे लोगो से उम्मीद लगाकर और नकारात्मकता को अपनाना चाहते हो या सकारात्मकता के साथ चलकर अपना मार्ग खुद प्रशस्त करना चाहते हो। लोग तो बातें दोनो ही अवस्था मे बनायेंगे, क्योकी इसके सिवा उन्हे कुछ और करना कभी आता ही नही, ना ही कभी आयेगा।
अपनी सोच के हर उस पहलू से आप खुद अच्छे से वाकिफ़ हो की मैं क्या कर सकता हूँ, तो फ़िर सोचना क्या, अपना सारथी खुद बनो और बढ़ चलो। आपकी हर सफलता आपका काफ़िला खुद ब खुद बड़ा करती चले जायेगी, और आपके हर कदम पर बातें खुद ही बदलती चली जायेंगी ।🙏🙏

©आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #mereprashnmerisoch

सच्चे लोग

जरा जरा सी बात पर जिनकी आँखे भीग जाती हैं, वो लोग जीवन मे कभी किसी का बुरा चाह नही सकते। पर एक सच यह भी हैं, वो जीवन मे कभी किसी को अपना बना...