Pages

Monday, 19 November 2018

कुछ ऐसे ही

इस खूबसुरत संसार मे एक मात्र पालक से ज्यादा ताकतवर कोई नही हो सकता।  अगर वह माता हैं, तो उसमे माँ की ममता के साथ पिता की जिम्मेदारी भी होती हैं, और अगर वह पिता हैं , तो उनमे पिता की जिम्मेदारी , स्नेह के साथ साथ माँ का मातृत्व भी होता हैं। जो उन्हे इस संसार के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सहनशील ,ताकतवर तो बनाता ही हैं , और जिम्मेदारियों से लड़ने का एक कभी ना खत्म हौंसला भी प्रदान करता हैं।

ठीक उसी प्रकार एक तरफा प्यार से ज्यादा खूबसुरत भी कोई चीज नही होती, ना इसमे झूठ होता हैं, ना ही कीसी तरह का फरेब और धौखा। बस दिल की गहराईयौं मे पलता जाता हैं,और उन्ही गहराईयौं मे एक दिन खामोश हो जाता हैं। अपनी पवित्रता को अपने मे ही समेटे हुएँ।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #hindimerijaan #ayushpancholi

No comments:

Post a Comment