Pages

Thursday, 8 November 2018

कुछ ऐसे ही

जिसे दिलसे चाहों और किसी खास उत्सव पर या आपके जीवन के कीसी क्षण अगर वो आपके साथ ना हो, तो जिस दर्द से दिल गुजरता हैं ना, उस दर्द को सिर्फ और सिर्फ वही व्यक्ति समझ पाता हैं, जिसने किसी अपने खास को खोया होता हैं।




यह दिवाली तो आई और आकर चले गई ,
पर एक कमी उम्र भर की दे गई ।

अब सबकुछ होगा,पर होकर भी कुछ नही होगा,
जब वो ही नही होगा जो इस जीवन की रोनक था।

ताऊम्र जीवन मे एक कमी सी रहेगी ,
हर त्योहार पर आँखो मे कुछ नमी सी रहेगी ।

खुशीयाँ तो होगी पर उन्हे अनुभव करने का वो एहसास नही होगा,
बातें जमाने भर की होगी, पर उन बातों मे कुछ खास नही होगा।

हर बातों मे रह रह कर याद वो आयेंगे,
कुछ पल जो बीते थे बीते दिनो मे साथ उनके आंखों के सामने दोहराते जायेंगे।

कुछ यादें होंगी, कुछ सपनों मे बातें,मुलाकातें होंगी,
लाखों की भीड़ मे भी कुछ और ही तलाश आँखो को होगी।

एक कमी सी महसूस होगी उम्र भर,
उस कमी पर सारी खुशियाँ भी न्योछावर होंगी।

बस चाहत होगी लौट कर आ जाओ तुम,
फिर कभी किसी और चीज की ख्वाईश ना होगी।😢😢😢

आयुष पंचोली
ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #sonayu

No comments:

Post a Comment