Pages

Thursday, 22 November 2018

कुछ ऐसे ही

कुछ भुली बिसरी यादें हैं,
कुछ खट्टी-मीठी बातें हैं।
कुछ दिल का दर्द कहे,
कुछ दर्द-ए-दिल की बातें हैं।

कुछ सच्ची कुछ झूठी सी,
वही हमारी बातें हैं।
तेरा मेरा नही था जिसमे,
हाँ वो प्यारी मुलाकातें हैं।

कुछ अपनी , कुछ बैगानो की,
कुछ जिन्दा , कुछ दिल मे दफन अरमानो की,
हाँ वही रूहानी बातें हैं।

कुछ आशिकी के मिजाज की,
कुछ हालत-ए-समाज की,
कुछ जिन्दगी के थपेडों की,
कुछ दोस्ती के तरानो की,
कुछ हँसी लम्हातो की,
कुछ गम मे बितायी रातों की।

कुछ भक्त के विश्वास की,
कुछ किसी से अरदास की,
कुछ संस्कार की,
कुछ समाज मे फैले दुस्प्रचार की,
कुछ संस्कृति की आन की,
कुछ धर्म के ज्ञान की।

कुछ एहसासों की,
कुछ जज्बातों की।
कुछ हालातों की ,
कुछ ख्यलातों की।

कुछ किसी की पहचान की,
कुछ तलाश-ए-मिरी जान की,
कुछ खोज करती अपने अस्तित्व का,
कुछ बातें करती मातृभूमि की शान की।

यह सब मैने बयां किया ,
जो कुछ मैने अब तक जीयां ।
कुछ बातें जो दिल से निकली,
कुछ शब्दो का था साथ लिये ।
कुछ अपनो का साथ मिला,
शब्द मुकम्मल हो बैठे।

आयुष पंचोली
ayush_tanharaahi

900th post.........

💞💞💞💞💞💖💖💖💖💖💞💞💞💞💞
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #ayu100 (×9)

Follow @ayush_tanharaahi on @mirakeeapp

#mirakee #poems #poetry  #writersnetwork #quotes #quote #writersofinstagram #stories #ttt #quoteoftheday #writersofig #writersofmirakee  #wordporn #writing #writer

No comments:

Post a Comment