Pages

Tuesday, 23 October 2018

कुछ ऐसे ही

सच्चाई बहुत कम लोग हजम कर पाते हैं। कुछ तो अपनी सच्चाई से ही इत्ना घबरा जाते हैं, की सच्चाई उजागर करने वाले से अपने आप ही दूरी बना लेते हैं। बातचीत तो बंद हो ही जाती है, और डिजिटल जमाना हैं तो खुद को छुपाने के लिये सामने वाले को उठा कर block मार दियां। सच हैं , भाई सच तो कडवा होता ही हैं।
©ayush_tanharaahi

No comments:

Post a Comment