वो हैरान हैं , मुझे जीता देखकर।
और मैं खुश हो जाता हूं , उसे खुश देखकर।
मैने कहाँ था , बदल जाओगी तुम
देखो बदल गई ना ।
जिसकी सलामती के लिये कभी दुआयें मांगती थी,
आज उसे जिन्दा देखकर हैरान क्यों हो तुम।
क्या तुम वही हो , और अगर वही हो तो, हाँ सचमुच बदल गई हो तुम ........
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment