Pages

Tuesday, 26 February 2019

जय हिन्द

कुत्तो जैसे काटा नही,
शेरों सा शिकार किया हैं।
घर मे घूंस कर गीदड़ों के,
राक्षसों का नरसंहार किया हैं।

ताकत को भारतमाता के सपूतों की
जिन्ना की औलादो को दिखला दिया हैं।
देश मे छुपे गद्दारों के गाल पर,
56 इन्च का तगड़ा तमाचा जड़ दिया हैं।

हैं गर औकात अब किसी की,
तो कर कोई कायराना हरकत,
इस बार 40 के बदले खायें हैं 300 तुम्हारे,
फ़िर पुरा तुम्हे ही निगल जायेंगे।

वीर हैं हम सीना तान कर,
वार करते हैं।
तुम्हारी तरह कायराना हरकते कर,
देश का मान नही घटायेंगे।

धमकी देना चाहे तो दे दो,
रसायनिक हमले की,
हम खोयेंगे हमारा एक हिस्सा,
तुम्हारा अस्तित्व ही निगल जायेंगे।

आज कोई हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख , ईसाई का नही,
आज प्रहार हर भारत वासी का तुमने झेल हैं,
सोच लेन जिस दिन हम एक साथ,
दहाड़ बैठे तुम सभी हृदयघात से ही मर जाओगे।

आज सम्मान दिल मे हर उस शक्स के लिये हैं,
जिसने 2014 मे भरोषा जताकर एक राष्ट्रवादी नेता को चुना।
जिसने भारतीय फौज के हर एक जवान को,
उसकी वीरता का इनाम दिया।

देकर खुल्ली छूँट तीनों सेनाओ को,
शहीदों की शहादत को उचित सम्मान दिया।
नमन स्वीकार करो देश का मेरी भारत माता के वीर सपूतों,
तुम्ही हो वो जिन्होने हमे गर्व से जीने का अधिकार दिया।

अब भी कुछ नामर्द हैं ऐसे जिनको,
सबूत चाहिये होगा।
नाजायज औलादो को कौन बतायें,
डी•एन•ए मे कही तुम्हारे ही मिलावट रहा होगा।

अब समझ लो तुम भी सभी,
गुनाह जो करेगा , हर उस शक्स का हिसाब इस नये भारत मे होगा।
हर वार के प्रतिकार का जवाब,
अब इंकलाब होगा।

वंदे मातरम , भारत माता की जय,
नारा नही, नव भारत का नव संचार होगा।
अब ना होगा कोई आतंकवादी,
ना कोई आतंकवाद होगा।

जय हिन्द
भारत माता की जय।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan


Saturday, 23 February 2019

मैं सबसे दूर हो जाऊंगा

आज से सारे रिश्ते, सारे नाते,
जो अपने होकर भी अपने हो ना सकें,
और जो अपने पन का दिखावा आजतक करते रहें ।
हाँ उन सभी से दूर जा रहा हूं,
कोई अब याद ना करना कभी मुझे,
अब खुद से वफ़ादारी निभा रहा हूं मैं।
अब कभी लौटकर आ ना पाऊँगा,
जो मिलें हैं, धोखे उन्हे भुला ना पाऊँगा।
जियुंगा अब सिर्फ जिन्दगी अपनी,
हर किसी से जुडा हर रिश्ता, हर नाता तोड जाऊंगा।
भरोसा करने की आदत ने,
जख्म बड़ा गहरा दिया हैं।
बहाये हैं आँसू कितने इस दिल ने,
कभी किसी को दिखा ना पाऊँगा।
भाई, बहन, दोस्त, यार,सब झूठे निकले,
जितने थे कहने वाले अपने,
सबकी बातों मे बस छलावे निकले।
अब शायद कभी किसी और को अपना ना बना पाऊँगा।
कहने को तो कह देता बहुत कुछ,
दिखाने को असलियत तुम्हारी,
जमाने के सामने ला देता तुम्हारे राज बहुत कुछ।
पर मैने अपना हर वादा, हर फ़र्ज निभा दिया हैं,
अब किसी से नया कोई वादा मैं कर ना पाऊँगा।
अब सिर्फ जियुंगा अपने लिये,
हर किसी से मैं अलग हो जाऊंगा।
कोई अब याद ना करना कभी मुझे,
अब खुद से वफ़ादारी निभा रहा हूं मैं।
अब कभी लौटकर आ ना पाऊँगा,
जो मिलें हैं, धोखे उन्हे भुला ना पाऊँगा।
जियुंगा अब सिर्फ जिन्दगी अपनी,
हर किसी से जुडा हर रिश्ता, हर नाता तोड जाऊंगा।😔😔😔
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

Tuesday, 5 February 2019

नव उदय

वो तिमिर मिटाकर आ बैठा,
उजियाली छंटा बिखेर रहा।
क्यों हारे बैठे हो तुम,
देखो वो मरिचय कैसा तेज बिखेर रहा।
जो होना था वो हो बैठा,
अंधियारा था जो वो जा रहा।
क्या मोह पाश मे बंधते हो,
क्या हैं तुम्हारा, क्या खोने से तुम डरते हो।
जो गया उसे तुम जाने दो,
जो आने वाला हैं, स्वागत उसका करो।
नव सुबह हैं, नव हैं धारा,
नव वायू और नव हैं उजियारा ।
नव बसंत आने हैं वाला,
पृकृति मे रोमांच छाने हैं वाला।
खोया जो उसे भुला दो,
इस बसंत की नव यह सुबह हैं,
इसको जीवन राग बना दो।
पीछे छुटा जो उसे भुला दो,
जिन्दगी स्वागत करती हैं तुम्हारा,
एक बार आत्मा की पुकार सुन,
उस परमआत्मा के लिये ही खुलकर मुस्कुरा दो।
हजार नकारात्मक सोचो पर भी,
एक सकारात्मक विचार भारी होता हैं।
जो हार कर बैठ जाये गुणगान होता नही उसका,
हार को जीत मे बदलने वाला ही इन्सान महान होता हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #ayuspiritual