जिसके अधरों पर हर पल मुस्कान हो,
वो खुश हो जरुरी तो नही....
जिसकी आंखे पल पल मे भीग जाती हो,
वो खुशी से हो दुर जरुरी तो नही.....
जिन्दगी मे आये ना गम की कोई शाम,
क्या हो सकता हैं ऐसा भी......
मैं खुश हूँ शायद, हो सकता हैं दुखी भी रहूँ,
पर बताऊँ तुम्हे हर हाल दिल का जरुरी तो नही.......
तुम्हे गुरूर हैं, तुम जानते हो मुझे,
मेरे सारे जज्बात, सारे एहसासों को,
मेरे जिये हर एक पल , और उन पलों मे बीते लम्हातो को,
तो आओ देखो पढ़ो, समझो मुझे,
मेरी खामोशियों को, कुछ नैनो की जुबनियों को,
हर बात कह दी जाये लफ्जों मे,
यह जरुरी तो नही........
तुम आरज़ू हो मेरी, मेरी धड़कनो की तलब,
रूह का सुकून हो,
मैं जी रहा हूँ शायद , अब भी तुमसे जुदा होके,
पर खुश हूँ की नही कह नही सकता,
हर बार रूह के बहते आँसू दिखाऊँ तुम्हे ,
यह जरुरी तो नही...........
हाँ मुझे जरुरत हैं तेरी,
पर जरूरतों के लिये मैं बैगैरत हो जाऊँ,
यह जरुरी तो नही...........
मुझे इश्क बेहद हैं तुमसे,
तुम्हारे बेवफ़ा हो, धौखा दे जाने के बाद,
मेरा इश्क नफरत हो जाये,
यह जरुरी तो नही..........
आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #sonayu
No comments:
Post a Comment