मुश्किल नही हैं, किसी का हो जाना या किसी को अपना बना पाना। मुश्किल हैं, दिल को समझा पाना । दिल और दिमाग मे बहस हमेशा रही हैं, ओर हमेशा रहेगी। जहाँ दिल मे कोई बस जाता हैं ना तो फिर उसके बारे मे हमें कुछ और समझ नही आता जो तस्वीर बस गयी वो ता उम्र रहेगी। दिमाग तो विचारो मे ही खोया रह्ता हैं।
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment