Pages

Tuesday, 23 October 2018

कुछ ऐसे ही

"नही कुछ भी तो नही है, मेरे और उसके बीच अब।
ऐ दिल तो क्यू तु,फिर बार बार ये सवाल करता हैं।
तु जानता हैं ना , कुछ यादें चाहे अच्छी हो यां बुरी।
वो उम्र भर साथ निभाती हैं।
तो वो भी तो उन्ही यादों मे से है।
ऐ दिल अब तो तु ये सवाल नही करेगा ना, दुख होता हैं , किसी को अपने अन्दर मरता देख कर।"
©ayush_tanharaahi

No comments:

Post a Comment