कभी कभी सोचता हूं , की तुम हमेशा मेरे साथ थी। फिर भी कभी मेरी नही हुई, ना जाने क्यु फिर भी दिल मे तुम्हारी जगह कौई और क्यू नही ले पा रहा हैं। कुछ तो था तुममे, कुछ ऐसा जिसने मेरी पतझड सी जिन्दगी मे भी सावन सा ला दियां , भले ही कुछ पल के लिये ही सही। कुछ था ऐसा जिसने एक मुझे भी यह एहसास कराया कि मैं कुछ तो हूं। वो कुछ पल जो मैने तुम्हारे साथ जीये, जब मैं और तुम , हम थे , हमेशा मेरी जिन्दगी के बेहतरीन पलों मे शुमार रहेंगे। अब हम नही हैं, हम का मैं तो वही हैं पर तुम वो नही रही। खैर छोडो क्या रखा है पुरानी बातों में, बस कुछ याद आ गया था, तो सोचा तुम्हे भी सोच लिया जाये। कुछ आँसु बह जायेंगे तो नींद अच्छी आ जायेगी........
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment