Pages

Saturday, 20 October 2018

कुछ ऐसे ही

अपनी कामयाबी का शोर चिल्ला-चिल्ला कर बताने वाला क्या जाने सफलता का असल शोर क्या होता हैं,
अरे कामयाबी जब खुद शोर करे किसी की सफलता का ,असल मायनो मे वही सच्चा शोर होता हैं।

मन्जिले भी मुरीद हो जाती हैं उस शक्स की,
जिसके सपनो मे भी हकीकत का राज होता हैं।

आयुष पंचोली
©ayush_tanharaahi
(793)

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

No comments:

Post a Comment