जब हम थे , तो हम ही थे।
पर अब जब हम नही है,
तो मैं हूं, और तुम हो।
हैं आज भी दोनो ही
पर दोनो के बीच एक दीवार है।
जो दोनो को मैं और तुम से
हम नही होने दे रही।
दीवार है समाज की,
दीवार है परिवार की,
दीवार हैं, और हमेशा रहेगी।
मेरे और तुम्हारे साथ भी और हमारे बाद भी....
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment