किसी को गलत समझने से पहले एक बार अपने अस्तित्व को जरुर झांक लेना चाहिये। अगर आप आपकी नजर मे सही हो तो सामने वाला उसकी नजर मे सही है। रही बात तर्को की तो तर्को की जरुरत उन्हे पडती हैं जो जानते है वो गलत हैं पर खुद को सही साबित करना चाहते हैं ,तो तर्को की बात करते है। प्रेम और भक्ति तर्क नही मांगते ऑर जहाँ प्रेम और भक्ति मे तर्क आ जायें वहाँ सिर्फ दिखावा हैं, और कुछ नही।
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment