"तुम जा चुकी हो, पर मेरी ज़िन्दगी तो आज भी चल ही रही हैं।
हाँ कुछ कमी सी तो हैं,
और ये कमी उम्र भर रहेगी।
पर कमी से क्या होता है, प्यार तो कल भी था, आज भी हैं और उम्र भर रहेगा।
बस तुम्हारी उसी कमी को , मैं उस प्यार से पुरा कर लेता हूं , जो सिर्फ तुम्हारे लिये हैं।
क्या करुँ तुम्हे सोच कर ही तो जी रहाँ हूं।
वरना तुमने कभी सुना हैं , की धड़कन के चले जाने के बाद भी कोई शक्स जिन्दा रहा हो ......."
©ayush_tanharaahi
No comments:
Post a Comment